अभ्युदय पुरम् गुरुकुल उज्जैन में श्री अभ्युदय पार्श्वनाथ प्रभु जी का मंगल प्रवेश।


भोजनशाला ,समाज भवन का भूमि पूजन , खनन विधि एवं तीर्थ प्रेरक मालव मार्तंड पूज्य आचार्य देव श्री मुक्ति सागर सुरिश्वर जी मसा आदि ठाणा का मंगल प्रवेश होगा।
उज्जैन श्री जिन शासन सेवा संस्कार संकुल ट्रस्ट एवं आर्य रक्षित शिक्षा संघ संस्कार एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में अभ्युदय पार्श्वनाथ प्रभु की प्रतिमा का प्रवेश होगा। भोजनशाला ,समाज भवन का भूमि पूजन एवं खनन विधि ,परम पूज्य आचार्य जी श्री मुक्ति सागर सुरेश्वर जी मासा का मंगल प्रवेश तथा प्रभु जी की प्रतिमा मूलनायक श्री अभ्युदय पार्श्वनाथ का आगामी 9, 10, 11,मार्च को बैंड बाजे एवं धर्म ध्वजा के साथ शोभायात्रा निकलेगी। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम को जितेंद्र भक्ति महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें प्रभु के अंग रचना, प्रभु भक्ति ,संघ पूजन होगा।
उक्त जानकारी श्री जिनशासन सेवा संस्कार संकुल ट्रस्ट के सचिव राजेंद्र बांठिया ने देते हुए बताया कि परम पूज्य आचार्य देव श्री मुक्ति सागर श्री सुरिश्वर जी म. सा .परम पूज्य पन्यास प्रवर श्री श्री अचल मुक्ति सागर जी म .सा .परम पूज्य मुनि पावन सागर म .सा .तथा परम पूज्य मुनि श्री मन मुक्तिम.सा. आदि कि पावन पुनीत मंगल निश्रा में निर्माणाधीन श्री कल्याण मंदिर नवग्रह 45 जिनालय तीर्थ  के मूलनायक 63 इंच के ग्रीन मर्कत में श्री अभ्युदय पार्श्वनाथ प्रभु की प्रतिमा( जिन प्रतिबिंब )की शोभायात्रा 9 मार्च को फ्रीगंज स्थित अनिल आकेश जैन के निवास स्थान से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शीतल नाथ मंदिर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने पहुंचेगी।  जहां पूज्य श्री के श्री मुख से प्रवचन होंगे, दिनांक 10 मार्च को दौलत गंज स्थित कांच के मंदिर से प्रभु की शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होकर खारा कुआं स्थित केसरियाजी तीर्थ पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी जहां पूज्य श्री के प्रवचन होंगे। 11 मार्च को अभ्युदय पुरम जैन गुरुकुल में प्रभु की प्रतिमा का भव्य प्रवेश बैंड बाजे ,धर्म ध्वजा ,मंगल कलशयात्रा व मंगल गान के साथ होगा ।जहां पार्श्वनाथ प्रभु की प्रतिमा को विधि विधान से विराजित कराया जाएगा ।तत्पश्चात भोजनशाला ,समाज भवन का भूमि पूजन व खनन विधि पूज्य आचार्य श्री के पावन निश्रा में होगी ।उक्त समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री जीतू पटवारी,  सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक उत्तर पारस जैन ,दक्षिण विधायक मोहन यादव, शैलेश जोगाणी मुंबई, मफत भाई संघवी मुंबई ,मनोज भाई बौहरा बेंगलुरु ,सुभाष भाई मुथा अहमदनगर होंगे ।कार्यक्रम में संगीतकार यशराज जैन म्यूजिक भायंदर मुंबई द्वारा स्वर लहरियां बिखेरी जाएगी एवं विधि कारक पंकज जैन नौलखा होंगे ।उपरोक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में समाज जनों को भाग लेने की अपील अध्यक्ष हीराचंद जी संघवी, विजय सुराणा, राजेंद्र मूणत ,मांगीलाल मेहता, गौतम ढिंग,राजेंद्र बोहरा ,प्रियेश जैन ,महेंद्र वाघरेचा, अशोक भंडारी ,मनोहर लाल जैन ,संतोष ढिंग ,गिरीश भाई ,चंपालाल जी कोठारी ,प्रकाश राठोर ,कांतिलाल संघवी ,ईश्वरलाल मेहता ,राजेंद्र पालरेचा ,राकेश नाहटा ,अनिल सर्राफ आदि ने की है।


Comments
Popular posts
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
सेंट-गोबेन इंडिया ने इंदौर में अपना एक्सक्लूसिव “माय होम” स्टोर लॉन्च किया ~ सेंट-गोबेन इंडिया ने इंदौर में पहला एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर लॉन्‍च कर देश में अपनी रिटेल उपस्थिति को बढ़ाना जारी रखा है ~
Image
परसा किसानों के जीवन में प्रकाश ला रहा कोयला
Image