*यूं ही कट जाएगा सफर साथ चलने से*.... *मंज़िल आयेगी नजर साथ चलने से*... **अनूठे सामूहिक विवाह सम्मेलन में 35 दिव्यांग जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ** *वैदिक मंत्रोचार के साथ लिए सात फेरे*


उज्जैन सर्वधर्म दिव्यांग विकास समिति उज्जैन के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 35 दिव्यांग जोड़ों का विधि-विधान व मंत्रोचार के साथ विवाह संपन्न कराया गया। 


उज्जैन 22 अप्रैल अक्षय तृतीया के पुनीत अवसर पर आगर रोड स्थित  सामाजिक न्याय परिसर में सर्व धर्म दिव्यांग विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष रवि मालवीय के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक दिव्यांग विवाह सम्मेलन का आयोजन पुष्पा चौहान के मुख्य आतिथ्य में रमेश चंद्र कलेसरिया , व  विक्रम परमार की उपस्तिथि में संपन्न  हुआ। सम्मेलन में मध्य प्रदेश के धार, बड़वानी, छतरपुर, छिंदवाड़ा सहित प्रदेश भर के अन्य स्थानों से आए 35 दिव्यांग जोड़ों का पंडित निरंजन दास बैरागी के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाह संपन्न कराया गया। अपनी शारीरिक अक्षमता के बावजूद सभी जोड़ों ने सामूहिक विवाह समारोह में उत्साह और खुशी के साथ पारंपरिक रस्मों को पूरा किया और एक दूसरे के गले में वरमाला डाली ।इस अवसर पर विवाह समारोह के मुख्य अतिथि पुष्पा चौहान ,आयोजन समिति के प्रदेश अध्यक्ष  रवि मालवीय  सहित   हजारों की संख्या में पहुंचे अतिथियों ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी दांपत्य जीवन की कामना की।

 विवाह समारोह में आए अतिथियों के भोजन प्रसादी की व्यवस्था जय गुरुदेव सेवा संस्थान के द्वारा की गई थी वहीं आयोजन स्थल पर टेंट व शामियाने की व्यवस्था टेंट व्यवसाई जगदीश गुजराती के द्वारा की गई, उनके द्वारा इस पुनीत कार्य में आपने सहयोग स्वरूप ₹11000 की राशि भेंट की गई।

*कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि रहे नदारद*।

इधर आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदीश देवड़ा वित्त मंत्री, अनिल फिरोजिया सांसद उज्जैन आलोट, डॉ मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन, अध्यक्ष मुकेश जी टटवाल महापौर नगर निगम उज्जैन व विशिष्ट अतिथि श्रीमती कलावती यादव सभापति नगर निगम उज्जैन, पारस जी जैन विधायक उज्जैन उत्तर,

 बहादुर सिंह बोर मुंडला उज्जैन ग्रामीण जिला अध्यक्ष भाजपा, व विवेक जोशी उज्जैन नगर जिला अध्यक्ष को इस पुनीत कार्य में आमंत्रित किया गया था। मगर मगर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के लिए मदद करना तो दूर की बात कार्यक्रम में आने की किसी ने भी जहमत नहीं उठाई।

Comments
Popular posts
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
सेंट-गोबेन इंडिया ने इंदौर में अपना एक्सक्लूसिव “माय होम” स्टोर लॉन्च किया ~ सेंट-गोबेन इंडिया ने इंदौर में पहला एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर लॉन्‍च कर देश में अपनी रिटेल उपस्थिति को बढ़ाना जारी रखा है ~
Image
OYO to support first generation hoteliers to facilitate 1000 hotel expansion in new markets
Image